• सुशील विजेता व मनोज द्वितीय एवं रवि तृतीय आये

जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन में करीब 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें सुशील कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। मनोज कुमार दूसरे व रवि तीसरे स्थान पर रहे। उपरोक्त के अलावा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
जौनपुर के शाहगंज में आयोजित मिनी मैराथन दौड़
का शुभारम्भ करतीं चेयरमैन गीता जायसवाल।
इस मौके पर अध्यक्ष रामजी अग्रहरि ने बताया कि जेसीआई इण्डिया द्वारा महिला दिवस पर रन फार नाइन मुहिम के तहत मासिक धर्म से जुड़ी जागरूकता के प्रसार के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत संस्था द्वारा नगर में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गीता जायसवाल ने किया। दौड़ जेसीज चौराहा स्थित जेसीज बूथ से शुरू होकर भादी चुंगी तिराहा, घास मण्डी चौराहा सहित मुख्य मार्ग होते हुये जेसीज चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई।
इसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल व विशिष्ट अतिथि डा. राजकुमार मिश्रा, डा. रूचि मिश्रा सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रदीप जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा, संजय गुप्ता, रविकांत जायसवाल, रविन्द्र दुबे, दीपक जायसवाल, अभिषेक अग्रहरि, विकास साहू, देवी प्रसाद, अनूप सेठ, सर्वेश अग्रहरि, सूफियान, मनीष बरनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।






DOWNLOAD APP