जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार कर रहा था। उसमें से निम्म मांगों को सरकार ने लिया है।

वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली शीघ्र तैयार होगी। वित्तविहीन शिक्षकों को 15 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। राज्य कर्मचारियों की तरह चिकित्सकीय सुविधा देने का आश्वासन दिया है। तदर्थ शिक्षकों का ​विनियमितिकरण किया जाएगा।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ाया जाएगा। कोई भी तदर्थ शिक्षक किसी भी दशा में नहीं हटाया जाएगा।




DOWNLOAD APP