जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह को भाजपा में प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट बनाये जाने पर साइबर सोशल एंड एजूकेशनल ट्रस्ट तथा जौनपुर पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्वागत सम्मान समारोह एवं होली मिलन का कार्यक्रम पत्रकार संघ भवन स्थित कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि अनुशासन लगन एवं निष्ठा से कार्य करने से सफलता जरूर मिलती है। इसी सिद्धांत को लेकर हमने वर्ष 1980 से 2016 तक पत्रकारिता किया। अपनी सफलताओं के पीछे अपने मित्रों का मजबूत साथ बताते हुए कहा कि हमारे सहयोगी एवं मित्रों ने हमेशा हमारा साथ दिया है हम उनके सदा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने जो दायित्व दिया है उसे पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं जब से जनपद में कदम रखा इसी जिले में रहा पहली बार बाहर कदम रखा है।

इस अवसर पर अन्य सभी वक्ताओं ने श्री सिंह के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए कहा कि भाजपा ने ओम प्रकाश सिंह को प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट में स्थान देकर जिले के पत्रकारों का मान बढ़ाया है। श्री सिंह के पत्रकारिता काल की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा अपनी पत्रकारिता के समय में हमेशा पीड़ित गरीब मजलूमों की आवाज बनकर संघर्ष किया है। साथ ही पत्रकार हितों
के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में संघर्ष के लिए खड़े रहते रहे है। लोगों ने कामना किया कि श्री सिंह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए पूरे देश में जनपद का नाम रोशन करें।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता वशिष्ट नारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम में शायर अकील जौनपुरी, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे, कपिल देव मौर्य, शशिमोहन सिंह क्षेम, डा. मधुकर तिवारी, अखिलेश अकेला ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सतीश सिंह, शम्भूनाथ सिंह, रामदयाल दि्वेदी, विरेन्द्र प्रताप सिंह, भारतेन्दु मिश्र, राजेश उपाध्याय एडवोकेट, शीतला प्रसाद मौर्य, वीरेंद्र पांडेय, रवीन्द्र प्रताप सिंह, विनय सिंह अजीत सिंह, मुन्ना, सिद्धार्थ सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया। आभार राजीव पाठक ने व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP