• 650 के सापेक्ष अभी तक 192 असलहे ही हुए जमा

​मड़ियाहूं, जौनपुर। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा लाइसेंसी असलहा धारकों से बार बार अपील के बावजूद लाइसेंसियों ने अभी तक अपना असलहा नहीं जमा किया है।
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जबकि शस्त्र धारकों से शस्त्र जमा कराने के लिए बीट के सिपाही कई बार असलहा धारकों से मिलकर असलहा जमा कराने को कह चुके हैं। फिर भी कोतवाली क्षेत्र के 650 शस्त्र धारकों में से रविवार तक कोतवाली में मात्र 192 शस्त्र ही जमा हो पाया है।
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने शस्त्र धारकों से अपील किया है कि जो लोग दुकानों पर असलहा जमा किए हैं। वे लोग कोतवाली में रसीद दिखा दें। ताकि जमा शस्त्रों की सही संख्या की जानकारी हो सके औऱ जो नहीं जमा किए हैं वे अविलंब जमा कर दें।



DOWNLOAD APP