• खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन भाला एवं डिस्क थ्रो प्रतियोगिताएं आयोजित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन दौड़, कूद, भाला एवं डिस्क थ्रो प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
लंबी कूद महिला प्रतियोगिता में आईटी की अंकिता सिंह एवं पुरुष प्रतियोगिता में एमबीए के जामिन अब्बास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्क थ्रो महिला प्रतियोगिता में फार्मेसी की अंकिता एवं पुरुष प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग संस्थान के आकाश वैभव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ऊंची कूद महिला प्रतियोगिता में बी फार्मा की श्वेता केसरी ने बाजी मारी। वही 400 मीटर महिला रेस में बी फार्मा की आकांक्षा दुबे पहले स्थान पर रहीं। भाला फेंक पुरुष एवं महिला, ऊंची कूद पुरुष के साथ ही दौड़ की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई।
प्रतियोगिता के सह समन्वयक डॉ. अमरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 11 मार्च को होगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। रेफरी की भूमिका रमेश चंद्र सिंह मुशर्रफ, गुलाब यादव, भानु एवं विजय प्रकाश ने निभाई। शिक्षकों के लिए भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, डॉ. रजनीश भास्कर, डॉ. राजकुमार सोनी, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. नूपुर तिवारी, डॉ. प्रदीप कुमार, अनु त्यागी, वंदना सिंह, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, डॉ. रसिकेश, सत्यम उपाध्याय, इंद्रेश कुमार आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP