जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्वयंसेवकों के अन्दर त्याग, तपस्या, बलिदान, पराक्रम के साथ विजिगीषु भाव जागृत करता है। उक्त बातें नगर के राज कालेज के मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में जिला संघचालक डा. वेद प्रकाश ने कही।
इसके पहले संघ नगर इकाई के बैनर दो जगह से पथ संचालन निकाला गया। एक पथ संचलन नगर के दक्षिणी भाग में टीडीपीजी कालेज एवं दूसरा उत्तरी भाग में राज कालेज से निकला जो नगर भ्रमण करते हुये राज कालेज के मैदान पर पहुंचकर समाप्त हो गया। पथ संचालन में शामिल स्वयंसेवक पूरे गणवेश में रहे जिनका जगह-जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत हुआ।

वहीं राष्ट्र सेविका समिति की बहनों ने नीतू सिंह व डा. सरला त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महादेव सेना के संस्थापक विमल सिंह व संचालन नगर कार्यवाह नारायण दास ने किया। वहीं शैलेन्द्र निषाद ने एकल गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विभाग कार्यवाह शिव प्रकाश, जिला प्रचारक सुशील, प्रज्ञा प्रवाह के जिला संयोजक संतोष त्रिपाठी, सुरेश, शिवांश, शिवेश, दिनेश, दयाराम गुप्ता, अनुभव, अनिल त्रपाठी, शंकर प्रताप सिंह, डा. रमेश, दयाराम, ओम प्रकाश गुप्त, प्रदीप, यशवन्त साहू, मनीष सेठी, मनोज तिवारी, रविन्द्र मौर्य, अनिल शुक्ल, सचिन पाण्डेय, अमित निगम, शैलेश श्रीवास्तव, आनन्द उपाध्याय, अभिषेक, अनिल शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP