जौनपुर। राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद व टाटा एवं एलएलएफ 2018 के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभिक भाषा शिक्षण सर्टिफिकेट कोर्स 2018 में प्रदेश के शिक्षको ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रदेश के पांच शिक्षकों को भाषा सारथी पुरस्कार 2018 के लिए चुना गया।

इन पांच चयनित शिक्षकों में जनपद जौनपुर के तीन शिक्षकों, श्रीप्रकाश सिंह प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं प्रथम, गणपति श्रीवास्तव सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुड़पुर एवं योगेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सलारपुर, रामनगर, जौनपुर को यह सम्मान मिला।
इन सभी प्रतिभागियों के द्वारा कोर्स के सभी घटकों जैसे काल, क्विज, अभ्यास कार्य, असाइनमेंट, ऑनलाइन टेस्ट एवं प्रोजेक्ट कार्य में पूर्ण प्रतिभागिता रही। सम्मानित शिक्षकों को बधाई देने वालों में सुरेश पांडेय जिला समन्वयक, आशीष श्रीवास्तव जिला समन्वयक, मंगरुराम खण्ड शिक्षा अधिकारी, पंकज यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी, डॉ. मनीष सोमवंशी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, आलोक सत्येंद्र सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, सतीश पाठक, मुकेश श्रीवास्तव, विनोद सिंह, अजय तिवारी आदि रहे।




DOWNLOAD APP