• बास्केटबाल महिला में फार्मेसी की टीम विजयी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को पांच दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ एकलव्य स्टेडियम में हुआ। विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता में 2 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें फार्मेसी की टीम ने  विज्ञान संकाय की टीम को हराकर जीत दर्ज कराई।

एकलव्य स्टेडियम में आयोजित कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता में 14, कबड्डी महिला प्रतियोगिता में 8 टीमें प्रतिभाग की। वहीं  वालीबाल पुरुष प्रतियोगिता में 16 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई। पहले राउंड में 8 एवं दूसरे राउंड में 4 टीमें फाइनल में पहुंची। इन टीमों के बीच शुक्रवार को फाइनल मैच होगा।
पांच दिवसीय प्रतियोगिता में 8 मार्च को कबड्डी, वालीबाल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं का फाइनल मैच होगा। 9 मार्च से 11 मार्च के बीच दौड़, शॉट पुट डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। 9 मार्च को एकलव्य स्टेडियम में संकायों की टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजनीश भास्कर, सहसंयोजक डॉ. अमरेंद्र सिंह एवं प्रवीण सिंह, आयोजन सचिव डॉ. राजकुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। रेफरी की भूमिका में रवि चंद्र यादव, सुरेश, जीतेंद्र, अरुण एवं इंद्रजीत रहे।
इस अवसर पर प्रो. एके श्रीवास्तव, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. संजीव गंगवार, डॉ. महेंद्र प्रताप यादव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. सुशील कुमार सिंह, शैलेश प्रजापति, विनय वर्मा, डॉ. विवेक पांडेय, अंकुश गौरव आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP