जौनपुर। प्रभारी मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव नजदीक है जिसको देखते हुए जनपद में कानून व्यवस्था बिगडऩी नही चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहे। विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विभागीय योजनाओं का लक्ष्य शीघ्र पूरा कर लें।
उन्होंने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, डीएफओ ए.पी. पाठक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP