महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक गद्दोपुर में एक दलित महिला शीला देवी के बचत खाते से साढ़े तीन हजार निकल जाने की बात सुनकर महिला बैंक परिसर में फफक कर रोने लगी।
आरोप है कि महिला के पति माताफेर ने बैंक अधिकारी से सीसी फुटेज खोलकर हकीकत जानने के लिए कहा तो उन्होंने एक हजार रूपए जमा कराने की बात कही। गरीब बीमार महिला शीला देवी पत्नी माताफेर निवासी कोबी गद्दोपुर का बचत खाता उक्त बैंक में है। जिसमें विगत फरवरी माह में शीला देवी ने 3700 रूपए जमा किए थे। कुल पैसा चार हजार से अधिक खाते में रहा।

शीला की तबियत कई दिनों से खराब चल रही है। दवा के लिए वह अपने पति माताफेर को साथ लेकर पैसा निकालने बैंक में शुक्रवार को गई। तीन हजार रूपए की पर्ची भरी और काउंटर पर गई तो कुछ देर बाद बैककर्मी ने बताया कि उनके खाते से 16 मार्च को ही साढ़े तीन हजार रूपए अंगूठे हस्ताक्षर से निकाला जा चुका है। पैसा निकल जाने की बात सुनकर बीमार महिला शीला देवी बैंक में ही रोने लगी। महिला के पति ने जब बैंक अधिकारी से शिकायत ​किया तो उन्होंने बताया कि पैसा अंगूठे हस्ताक्षर से निकल चुका है।




DOWNLOAD APP