जौनपुर। नगर के ढालगर टोला-मानिक चौक में संचालित ब्लासम्स स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी की कार्यशाला का आयोजन हुआ जहां बच्चों ने अपनी अद्भुत कला व वैज्ञानिक क्षमताओं का जमकर प्रदर्शन किया।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् बच्चों की कलाओं एवं वैज्ञानिक प्रतिभाओं का जायजा लेने के उपरान्त मुख्य अतिथि श्री टण्डन ने उन्हें बाल वैज्ञानिक की संज्ञा देकर मान बढ़ाया।
जौनपुर नगर के एक विद्या मन्दिर में आयोजित विज्ञान
एवं कला प्रदर्शनी का जायजा लेते अतिथिगण।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि श्री केसरवानी ने पिछले बसंतोत्सव कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न विद्यालयों से आये गौरव खत्री, आशुतोष दूबे, शुभेन्द्र अस्थाना, रजनीश, उमेश यादव, डा. तत्हीर मैम, विकास यादव, रवि सेठ आदि ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित प्रतिभा की सराहना करते हुये उन्हें पुरस्कृत भी किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सैय्यद शम्स अब्बास ने विद्यालय की प्रगति व भविष्य की योजनाओं चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन असलम नक़वी ने किया तो अतिथियों का स्वागत नगीना श्रीवास्तव ने किया। अन्त में निदेशिका शहनाज रिजवी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।





DOWNLOAD APP