जौनपुर। फलदाता भगवान श्री शनिदेव का श्रृंगार परम्परागत ढंग से किया गया। इसके बाद पूजन के साथ आरती करके प्रसाद वितरित किया गया। यह आयोजन रामजानकी मठ गूलर घाट पर स्थित शनिदेव मन्दिर में फलाहारी महराज की देख-रेख में हुआ।
जौनपुर के गूलर घाट स्थित रामजानकी मठ के
शनिदेव मन्दिर में श्रृंगार-पूजन करते भक्तजन।
इस मौके पर फलाहारी महाराज ने उपस्थित लोगों को बताया कि सुरेन्द्र श्रीमाली नामक व्यक्ति की पुत्री सदैव बीमार रहती थी। शनिदेव की प्रतिमा के स्थापना के समय ही परिवार ने मनौती मांगी थी जो भगवान शनिदेव के आशीर्वाद से पूर्ण भी हुआ।
इतना ही नहीं, उसका विवाह कम्प्यूटर इंजीनियर धीरज श्रीमाली निवासी रामनगर बालागंज लखनऊ से भी हुआ। इसी उपलक्ष्य में सुरेन्द्र श्रीमाली सपरिवार श्री शनिदेव का भव्य श्रृंगारोपरांत आरती व पूजन करके प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।




DOWNLOAD APP