जौनपुर। नगर के टालगर टोला-मानिक चौक स्थित ब्लासम्स स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया जहां बच्चों ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्या नगीना श्रीवास्तव के स्वागत भाषण एवं पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर हुआ। इसके बाद मानसी श्रीवास्तव ने मां सरस्वती प्रस्तुत किया जिसके बाद गीत, नाटक आदि का दौर शुरू हुआ। 
इस दौरान अंशिका, शिखा, श्रेया, कीर्ति, ज्योति, नंदिनी, बुसरा, इकरा, रीया, मफीशा, अनरव, अंश, यश, आराध्या, वैश्नवी, फातमा, दृष्टि, उन्नति, नव्या, सम्भवी, मान्सी, सूफिया, पूर्वी, दीक्षा, जान्हवी, राधिका, यशिका, प्रीति सहित अन्य बच्चों ने तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिन्हें सभी लोगों ने सराहा। 
इस दौरान पिछले सत्र में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा वैभवी श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि डा. चित्रलेखा सिंह प्रवक्ता टीडी कालेज व निदेशिका रिजवी ने सम्मानित किया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ सहयोग देने वाले इकरा, ओसामा, बुशरा, ईशान, ऐश्वर्य, शहनवाज, मोनिस, आयुष, हर्ष, सुहैल, आदित्य, रोहित, आसमा, सारा, रेनू, आराधना, किरन उपाध्याय, किरन बरनवाल को भी सम्मानित किया गया।
 कार्यक्रम का संचालन मैरिज मिर्जा व साक्षी चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर मुमताज, प्रियांशी, शिफा, शिवानी, नवीन, कुलदीप, स्नेहा, मानसी, रंजना आदि उपस्थित रहे। सुमैल फातमा की संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में आये लोगों के प्रति विद्यालय की निदेशिका शहनाज रिजवी व प्रबन्धक सै. शम्स अब्बास ने आभार जताया।