लखनऊ। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के जिला/महानगर अध्यक्षों, महासचिवों की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष रियाज अहमद की अध्यक्षता में हुई। जिसका मुख्य एजेंडा आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी एवं गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराना था।
 बैठक में बूथ स्तरीय रणनीति बनायी गयी एवं जिम्मेदारी तय की गयी। सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने जिलों में गठबंधन के प्रत्याशियों को सफल बनाने के लिए पूरी तरह जुट जाये। गठबंधन के कारण सभी कार्यकर्ताओं में नया जोश एवं उत्साह दिखा। बैठक में वक्ताओं द्वारा अखिलेश यादव, बहन मायावती एवं चौधरी अजीत सिंह को संविधान की रक्षा एवं देश बचाने के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की गयी।
रियाज अहमद ने आवाहन किया कि वर्तमान लोकसभा चुनाव देश के लिए एक बड़ी चुनौती है सभी कार्यकर्ता साथियों का दायित्व है कि जी जान से प्रयास कर गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाये ताकि देश एवं संविधान की रक्षा हो सके। बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद आजम खां एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर मोहम्मद यामीन खां, मुनीर खां, श्याद अली, शाह आलम, आफताब पठान, शहबाज हुसैन शैजी, चौधरी मंजर यार, एजाज रज्जाकी, मोहम्मद सलीम खां, हफीज अंसारी, डा. सरफराज खां, जमाल हाशमी, नुरुल हसन, अब्दुल सत्तार, फहीम पप्पू, जावेद जमील, अतीक राईनी, उस्मान गनी खां, शावानुल मुअज्जम, जमील अहमद, शेखू खां, मु. इसराइल, हनीफ खाकसार, अय्यूब खां, सरदार पलविंदर सिंह, सरदार देवेंद्र कुमार, गुलाम नबी, फारुक अली, मोहम्मद जमालुद्दीन व नवाब हसन आदि उपस्थित रहे।