जौनपुर। देवकली गॉव में विश्वविद्यालय परिसर के  छात्रों द्वारा प्रेरणा निःशुल्क शिक्षण संस्थान का वार्षिक समारोह का आयोजन कर छात्रों को सम्मानित किया गया । आगे भी बच्चों को सहयोग देने का संकल्प लिया गया।
प्रेरणा कोचिंग की ओर से आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने कहा कि ग्रामीण बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग पढ़ा रहे बीटेक व फार्मेसी के छात्र पुण्य का कार्य कर रहे हैं। नि:शुल्क कोचिंग पढ़ाने वाले छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा विश्वविद्यालय  वहन करेगा। इंटर के सफल छात्रों को रोजगार परक शिक्षा से जोड़ने के लिए शील निधि सिंह को जिम्मेदारी दी गई। छात्रों द्वारा गांव के गरीब किसान बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग पढ़ाई जाती है। 
मेधावी छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। वार्षिक समारोह में सफल करीब एक दर्जन भर छात्रों को कुलपति ने मेडल देकर सम्मानित किया।  जिन छात्रों के द्वारा शिक्षा दी जा रही उनमें प्रशांत गौतम, छोटेलाल सोनी, संतोष, परमेश्वर, ऋषभ, अभिषेक, अजीत, बन्नू सिंह व आकांक्षा दुबे को सम्मानित किया।
 प्रेरणा कोचिंग के समन्वयक डॉ. राजकुमार सोनी ने भविष्य में और भी ग्रामीण  असहाय छात्रों को कोचिंग से जोड़ने पर जोर दिया। इस  दौरान प्रो. संतोष कुमार, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. एके श्रीवास्तव, डॉ. केएस तोमर, डॉ. रजनीश , डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डा. प्रवीण सिंह, डा. विनय वर्मा , डा. आलोक, श्याम त्रिपाठी, प्रधान राजेंद्र प्रसाद यादव काका, अभिनव नागर, राजू यादव, विशाल चौबे, स्वतंत्र कुमार, अतहर खान, पवन, नीतीश, अनुग्रह आदि मौजूद रहे।