जौनपुर। जनपद के सरावां गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का 88वां शहादत दिवस मनाया।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर स्व. विद्यार्थी को श्रद्धांजलि दिया। साथ ही लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी एवं जाने-माने पत्रकार श्री विद्यार्थी कानपुर में हिन्दू-मुस्लिम एकता को बनाये रखने में अपने प्राणों की आहुति दे दी है।
कानपुर में 25 मार्च 1931 में हुये साम्प्रदायिक दंगे के दौरान श्री विद्यार्थी सड़क पर निकले थे कि दंगाइयों ने उन्हें शहीद कर दिया। इस अवसर पर डा. धरम सिंह, अनिरूद्ध सिंह, मैनेजर पाण्डेय, विनोद, मंजीत कौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP