जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात व्यवस्था सुचारू संचालन के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन थानों में गहन चेकिंग अभियान चलाकर दस हजार दो सौ रुपए समन शुल्क वसूला गया।

मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बुधवार को प्रयागराज मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमट, ओवस्पीडिंग, ओबर लोड प्रेशर हॉर्न की जांच की। नियमों के उलंघन करने वाले कुल 10 बड़े छोटे वाहनों से कुल दो हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया।
वहीं पंवारा थाना प्रभारी हरी प्रकाश यादव द्वारा जौनपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान कुल 16 छोटे बड़े वाहनों से 32 सौ रुपए समन शुल्क वसूला गया। इसी क्रम में मीरगंज थाना प्रभारी बालेन्द्र यादव द्वारा बधवा बाजार तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान कुल 25 बड़े छोटे वाहनों से 5 हजार रूपए समन शुल्क वसूला गया। इस दौरान तीनों स्थानों पर बड़ी संख्या में वाहनों से काली फिल्म उतारने के साथ अनेक पार्टियों के झंडे भी हटवाए गए।




DOWNLOAD APP