जौनपुर। अन्तरजनपदीय लूटेरों के गिरोह का सरगना व 50000 रूपये के ईनामी वांछित अभियुक्त को क्राइम ब्रांच व सरपतहां पुलिस ने हल्की मुठभेड़ में कन्ट्री मेड असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के गायत्री नगर कस्बा स्थित आभूषण व्यवसायी श्याम अग्रहरि की दुकान में असलहों से लैस बदमाशों ने घुसकर सोने-चांदी के जेवर लूट लिया। इतना ही नहीं, अंधाधुंध फायरिंग करके कई लोगों को घायल भी कर दिया था।
जौनपुर में पत्रकारों को ईनामी बदमाश के बारे में जानकारी देते आरक्षी
अधीक्षक आशीष तिवारी एवं बदमाश के साथ मौजूद पुलिस टीम।

जौनपुर: साइबर सेल की बढ़ी सक्रियता, एक और पीड़ित के रूपये वापस

उपचार के दौरान घायल आटो चालक विपिन यादव की मौत हो गयी है। इस घटना में खुटहन थाने में धारा 396, 412 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज पुलिसिया कार्यवाही शुरू हो गयी। श्री तिवारी ने बताया कि घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों जो आजमगढ़ में हुई कई लूट की घटनाओं में शामल हैं, को आजमगढ़ पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लूट के जेवर भी बरामद कर लिया है जबकि गिरोह का सरगना शैलेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र प्रताप यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव जो शातिर लूटेरा है, फायरिंग करते हुये भाग निकला था। उसकी गिरफ्तारी पर आरक्षी अधीक्षक आजमगढ़ एवं जौनपुर द्वारा 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है।
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि उसको पकड़ने में लगी जनपद पुलिस के क्राइम ब्रांच सहित थानाध्यक्ष सरपतहां ने उसे तब पकड़ लिया जब वह अपने साथी राहुल यादव के साथ एक हीरो होण्डा मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से सराय मोहिउद्दीनपुर की तरफ से गुड़गुड़ी चौराहे की तरफ आने वाला था। उन्होंने बताया कि शैलेन्द्र के पास से एक तमंचा कन्ट्री मेड 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 खोखा करातूस बरामद हुआ जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजीव सिंह प्रभारी स्वाट, निरीक्षक अतुल नरायण सिंह प्रभारी सर्विलांस, थानाध्यक्ष सरपतहां शशिचन्द्र चौधरी, उपनिरीक्षक प्रदुम्न यादव, उपनिरीक्षक रामायण यादव, उपनिरीक्षक प्रमोद यादव सहित प्रदीप यादव, रामकृत यादव, अजय जायसवाल, जयशील तिवारी, सुशील सिंह, अमित सिंह, तेज बहादुर सिंह, वेद प्रकाश राय, रिंकू सिंह, लाल बहादुर यादव, भानु प्रताप सिंह, अजय कुमार, राघवेन्द्र सिंह शामिल रहे।

जौनपुर: लूट की झूठी सूचना देने वाला भेजा गया जेलः एसपी




DOWNLOAD APP