• 360 टेबलों पर मूल्यांकन के लिए लगाएं गए हैं कुल 3441 परीक्षक

जौनपुर। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। जिले में बनाए गए छह मूल्यांकन केंद्रों पर 3441 परीक्षकों ने चार दिन में कुल 331052 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। जिले में कुल 879367 उत्तरपुस्तिकाओं का आवंटन मूल्यांकन के लिए किया गया है।

अभी 548315 उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन होना बाकी है। 13 मार्च को जनक कुमारी इंटर कालेज केंद्र पर 21430 उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन हुआ। इसी प्रकार ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहुर केंद्र पर 18156, जीजीआईसी केंद्र पर 12357, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्य‍ालय केंद्र पर 13908, रजाडीएम शिया इंटर कालेज केंद्र पर 17717 और मोहम्मद हसन इंटर कालेज केंद्र पर 12890 कापियों का मूल्यांकन किया गया।
मोहम्मद हसन इंटर कालेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा  रहा है। इस केंद्र पर 58 टेबल पर 529 परीक्षक कापियों का मूल्यांकन कर रहे हैं। शिया इंटर कालेज केंद्र पर हाईस्कूल के मूल्यांकन के लिए 83 टेबल पर 834 परीक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं।सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्य‍ालय पर हाईस्कूल की कापियों का मूल्यांकन के लिए 50 टेबल पर 534 परीक्षक कापियों का मूल्यांकन कर रहे हैं।
राजकीय बालिका इंटर कालेज केंद्र पर इंटरमीडिएट की कापियों के मूल्यांकन के लिए 52 टेबल पर 451 परीक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं। ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर में 75 टेबल पर 718 परीक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं। जनक कुमारी विद्य‍ालय हुसेनाबाद में  42 टेबल पर 375 परीक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं।





DOWNLOAD APP