जौनपुर। नगर के जेसीज वाजिदपुर रोड स्थित अम्मा हास्पिटल पर 31 मार्च 2019 दिन ​रविवार केश परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केशायुर्वेद के संस्थापक वैद्य हरिश पाटनकर, डा. विवेक आम्बे और डा. कुसुम पाण्डेय मरीजों को नि:शुल्क परामर्श देंगी।
डा. कुसुम पाण्डेय और डा. अजय पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत का प्रथम आयुर्वेदिक हेयर ​टेस्टिंग लैब केशायुर्वेद अब उत्तर प्रदेश में भी आ गया है। जौनपुर में पहली बार 31 मार्च को केश परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। शिविर में बालों से संबंधित सभी बीमारियों जैसे बालों का टूटना, झड़ना, पतले एवं रूखे होना, दो मुंहे बाल, समय से पहले बाल सफेद हो जाना, बालों में गांठे पड जाना, सिर में फुंसी, रूसी होना, खुजली होना, जूं पड़ना, गंजापन आदि के इलाज संबंधित परामर्श दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में केशायुर्वेद के संस्थापक वैद्य हरिश पाटनकर एवं डा. विवेक आम्बे अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में स्काल्प एनालिसिस, स्काल्प फोटोग्राफी करके बालों की समस्या का समाधान किया जाएगा।





DOWNLOAD APP