जौनपुर। जिले के विभिन्न सीएचसी और पीएचसी पर एजेंसी के माध्यम से तैनात स्टाफ नर्स को हटा दिया गया है। मंगलवार को सीएमओ ने स्टाफ नर्स को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिया। लोक सेवा आयोग से जिले को 35 स्टाफ नर्स मिल गई है। जिसके कारण एजेंसी के जरिए तैनात स्टाफ नर्स को हटा दिया गया।

स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए वर्ष 2017-18 में जिले के सीएचसी और पीएचसी पर 31 स्टाफ नर्स की तैनाती एक एजेंसी के जरिए की गई थी। लोक सेवा आयोग से चयनित 35 स्टाफ नर्स जिले को मिली है। स्टाफ की नियुक्ति हो जाने के बाद मंगलवार को इन्हें कार्यभार ग्रहण करा दिया गया। साथ ही एजेंसी के जरिए तैनाती स्टाफ नर्स को नोटिस पकड़ाने के साथ ही उन्हें कार्य मुक्त कर दिया गया।
सीएमओ डा. रामजी पांडेय ने बताया कि सीएचसी और पीएचसी पर सेवा सुचारू बनाने के लिए वर्ष 2017 और 2018 में 31 स्टाफ नर्स की नियुक्ति एक एजेंसी के जरिए की गई थी। अब लोक सेवा आयोग से चयनित होकर स्टाफ नर्स मिल गई हैं। जिन्हें कार्यभार ग्रहण करा दिया गया।




DOWNLOAD APP