जौनपुर। नगर के टीडी कालेज मैदान में पिन्टन मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्रिलियन्ट ब्लास्टर ने जे.सी.एफ. जायन्टस को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जे.सी.एफ. जायन्ट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 ​विकेट खोकर 160 रन बनाए। बल्लेबाजी करते हुए जुबेर अहमद ने 67 रन, प्रवीण ने 21 रन, राजकमल ने 17 व विजय ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में ब्रिलियन्ट ब्लास्टर की तरफ से विनीत सिंह व शाहिद ने 2—2 विकेट और पंकज ने एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी ब्रिलियन्ट ब्लास्टर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विनीत सिंह ने 54 रन, आशीष द्विवेदी ने 41 रन तथा जाकिर ने 18 बन बनाया। 19.3 गेदों पर ब्रिलियन्ट ब्लास्टर की टीम ने विजय श्री हासिल किया। मैच के अम्पायर भानु शर्मा एवं विवेक सिंह अंकुर रहे। स्कोरर पंकज निषाद एवं वसीम अकरम रहे।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गजराज सिंह इंटर कालेज जमुनिया के प्रबन्धक संजय सिंह व विशिष्ट अतिथि आशीर्वाद हास्पिटल के डा. विनोद कन्नौजिया ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जौनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह ने किया। विनर टीम को पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तरफ से 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं उपविजेता ​टीम को 15 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच के मैन आफ द मैच विनीत सिंह रहे। प्रतियो​गिता का बेस्ट बालर अमित मिश्रा, बेस्ट बैट्समैन आशीष द्विवेदी तथा मैन आफ द सीरीज अभय सिंह बंटी रहे।

इस अवसर पर आजमगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह, रमेश सिंह, दान बहादुर सिंह, सुशील सिंह, अनूप गुप्ता, पीयूष सिंह, गौरव जायसवाल, अजीत सेठ, संदीप त्रिपाठी, विशाल सिंह परमार, मनीष उपाध्याय आदि मौजूद रहे। आयोजन सचिव अभिषेक सिंह, अभिनव सिंह एवं विवेक यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

पढ़ें: जौनपुर: युवा बजरंग दल रामनवमी शोभायात्रा महासमिति ने मनायी रंगभरी एकादशी

पढ़ें: जौनपुर: व्यक्तित्व में निखार लाता है प्रभावशाली भाषणः आलोक सेठ




DOWNLOAD APP