जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में डूडा, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 18 करोड़ 93 लाख 77 हजार रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इन परियोजनाओं में डूडा जौनपुर द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं नगर पंचायत खेतासराय में मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित बस्ती व मलिन बस्ती योजनान्तर्गत रुपए 12 करोड़ 11 लाख 77 हजार की लागत से कराए जाने वाले 92 इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य, पीडब्ल्यूडी की दो परियोजनाओं आरआईडीएफ-24 योजनान्तर्गत जनपद जौनपुर में रुपये 01 करोड़ 10 लाख 08 हजार की लागत से जौनपुर-शाहगंज बाईपास पर पुल का निर्माण कार्य तथा पूर्वांचल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 के अन्तर्गत स्वीकृत जनपद जौनपुर में 73 लाख 31 हजार की लागत से धमौर स्कूल से मैरवॉ तक पिच का निर्माण कार्य तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की रुपये 04 करोड़ 99 लाख कुल लगभग 19 करोड़ लागत की 09 परियोजनाओं का एक साथ फीता काटकर शिलान्यास किया।
इस दौरान माननीय मंत्री जी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर सड़क, इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण कार्य हेतु कार्य नहीं किया गया था। यह जनपद के विकास की कड़ी में महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी एमपी सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, इं. कृष्ण कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP