जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्य‍ालय से संबद्ध‍ 17 बीपीएड कालेजों के दिन फिर से बहुरने वाले हैं। कालेजों का मानक पूरा नहीं होने और छात्र नहीं मिलने के कारण दो सत्र में दाखिला नहीं हो सका। जिससे इन कालेजों में ताले लटक रहे हैं। विश्वविद्य‍ालय प्रशासन बीपीएड कालेजों में फिर से पठन-पाठन शुरू करने के लिए खाका तैयार कर रहा है।

विश्वविद्य‍ालय से संबद्ध‍ चार जिलों में बीपीएड के कुल 17 कालेज हैं। इन कालेजों में पठन-पाठन बंद चल रहा है। बीपीएड में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला लिया जाता था। इसमें शारीरिक शिक्षा के छात्रों को प्राथमिक दी जाती थी। विश्वविद्य‍ालय के मानक को पूरा नहीं करने के कारण कालेजों में दाखिला अधर में पड़ गया।
मानक को लेकर सत्र 2017-18 और 2018-19 में दाखिला नहीं हो पाया। दोनों सत्र में पढ़ाई बाधित रही। दाखिला नहीं हो पाने के कारण विश्वविद्य‍ालय प्रशासन ने दोनों सत्र को शून्य कर दिया। कालेजों की पहल विश्वविद्य‍ालय प्रशासन ने बीपीएड कालेजों में दाखिला शुरू करने के लिए फिर से खाका तैयार कर रहा है।




DOWNLOAD APP