जौनपुर। रोटरी क्लब एवं त्रिशला फाउंडेशन द्गारा 17 मार्च रविवार को शहर के रासमंडल स्थित गुरूद्वारा के पास रचना विशेष विद्यालय में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है। यह कैंप जन्मजात विकलांग, बाल अस्थि रोगों पर बच्चों के लिए लगाया जा रहा है।

जिसमें सेरेब्रल पालिसी एवं बाल अस्थि रोगों के इलाज की अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा छ: हजार से अधिक बच्चों को चलने फिरने के काबिल बनाने वाले विशेषज्ञ डा. जितेन्द्र कुमार जैन पीजीआई चंडीगढ़ से आकर अपनी सेवाएँ देंगे।
उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के सचिव जय ​कृष्ण साहू जैकी न बताया कि यदि किसी की जानकारी में कोंई बच्चा निम्न बीमारियों से ग्रसित हो तो इस कैम्प का लाभ उठायें। बैठने, उठने या चलने में असमर्थ, हाथ या पैर अकड़े या ढीले हो गये हैं, बच्चों के हाथों या पैरों में तिरछापन या ढीलापन, घुटने झुंके या हाथ कम काम करते हों आदि समस्याएं हैं तो इस कैंप का लाभा उठाएं।




DOWNLOAD APP