जौनपुर। मान्यवर काशीराम सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को 15 जोड़ों का सामुहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जहां विवाह उत्सव कार्यक्रम में पांच पुरोहितों ने विधिवत हिन्दी हिन्दू रीति-रिवाज से शादी संपन्न कराया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास गिरीश चंद्र यादव ने उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। समारोह में चार जोड़े विकासखंड करंजाकला, 11 जोड़े नगर पालिका जौनपुर के रहे। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रति शादी हेतू रू 51 हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है। इसमें रुपये 35 हजार लाभार्थी के खाते में और दस हजार शादी के सामान आदि पर व्यय किया जाता है। छह हजार रूपये प्रति शादी व्यय, शहनाई वादन, मंच सज्जा, फूल माला आदि पर किया जाता है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी साहब शरन, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी शाहगंज मो. आसिफ, सहायक विकास अधिकारी करंजाकला नमन राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कृष्णचंद्र, शाहगंज लालचन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP