जौनपुर। 13 प्वाइण्ट रोस्टर को लेकर भारत बंद आंदोलन के क्रम में जौनपुर के युवा समाजवादियों ने मंगलवार को नगर के टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही रोस्टर सहित आदिवासियों को जंगल से बाहर निकालने पर आक्रोश दर्ज किया।
जौनपुर नगर में 13 प्वाइण्ट रोस्टर को लेकर
केन्द्र सरकार का पुतला फूंकते सपाजन।
इस दौरान विकास बिन्दुली ने कहा कि जल, जंगल, जमीन के आजादी की लड़ाई तब तक लड़ी जायेी जब तक उनका हक नहीं मिल जायेगा। छात्र नेता राकेश यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार रोस्टर लागू करके पिछड़े, दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर के बेटों को उच्च शिक्षा से वंचित कर रही है। हर्षित यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार लोकतंत्र में हर भर्ती प्रक्रिया पर संविधान का हनन कर रही है।
प्रदीप विधायक ने कहा कि उच्च शिक्षा में समानता लाने के लिये 200 प्वाइण्ट रोस्टर बहाल किया जाय। इस अवसर पर रजनीश मिश्र, पवन लोहिया, धर्मेन्द्र यादव, आलोक प्रधान, डा. अमित यादव, कौशल यादव, सोनू यदुवंशी, प्रभाकर, रिंकू कन्नौजिया सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP