सुजानगंज, जौनपुर। रघुवीर महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने मुस्तफाबाद में स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छ भारत एवं समृद्ध भारत योजना के विषय में बताया गया।

साथ ही साथ मुस्तफाबाद के यूनियन बैंक आफ इण्डिया एवं मंदिरों व मस्जिदों में सफाई की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय सेवा योजना से राष्ट्र प्रेम एवं समाज की सेवा के लिए अग्रसर होने की सीख मिलती है। समाज में फैली बुराइयों को दूर करना, राष्ट्र के उत्थान के लिए कटिबद्ध रहना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य है।
कार्यक्रम का संचालन संजू शुक्ला ने किया। इस अवसर पर राधेश्याम मिश्रा, संदीप तिवारी, डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी, प्रदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।





DOWNLOAD APP