मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के बाईपास पर जाम के झाम में घंटों यातायात बाधित हो जाती है। जिससे मरीजों वादकारी, महिलाओं व बच्चों को काफी जलालत झेलनी पड़ती है।

ज्ञातव्य हो कि नगर के वाराणसी रोड स्थित बाईपास पर रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण प्रायः ट्रेनों के आवागमन के कारण क्रासिंग का फाटक बंद रहता है जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। उसी में छोटे वाहन व बाइक सवार भी आड़े तिरछे वाहनों को खड़ा कर देते हैं।जिससे फाटक खुलने के बाद भी काफी देर तक यातायात बाधित रहती हैं। कभी-कभी फाटक बंद रहने पर भी बाइक सवार बाइक को पार कर आना चाहते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की आवश्यकता है। इसके बन जाने से जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। इस बाबत कई बार जनप्रतिनिधियों द्वारा ओवरब्रिज बनवाने का आश्वासन भी मिलता रहा। परंतु आज तक ओवर ब्रिज की कोई आसार नहीं दिख रहा। समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अनुरोध किया है कि अविलम्ब उक्त रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू किया जाए।




DOWNLOAD APP