जौनपुर। पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाली एयरफोर्स के जवानों के शौर्य को शहरवासियों ने सलाम किया है। वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाएं गए। जगह-जगह पटाखें छोड़कर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई गई। इस करारे जवाब से लोग खुशी से झूम उठें।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद लोग गम एवं गुस्से में ‌‌थें। कई दिनों तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे, पुतला फूंका गया और लोगों ने जगह - जगह श्रद्वाजंलि दी। ओलंदगंज में माध्य‌मिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने लोगों में मिठाइयां बांटकर खुशी मनाया। रोडवेज मंच ने रोडवेज तिराहे पर पटाखा फोड़कर एक दूसरे को मिठाई खिलाया।
इस मौके पर रजनीश सिंह, रोहित सिंह, प्रदीप तिवारी, जियालाल मौर्य, सुरेश निषाद, श्रीकांत सिंह, सुरेश आदि मौजूद रहे। हनुमान घाट पर स्वर्णकार कारीगर संघ ने आतिशबाजी कर खुशी जताया। इस मौके पर अरविंद सेठ, रविंद्र सेठ, नीरज सेठ, संजय जायसवाल, मंगल सिंह, अमर जौहरी, लवकुश सेठ आदि मौजूद रहें।
सनजान्स पब्लिक स्कूल निकट पालिटेक्निक चौराहा में बच्चों व शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य यूपी.सिंह ने बच्चों को संबोधित किया। रते हुए कहा पाकिस्तान का आतंकी संगठन विद्यालय परिसर में लड्डू बांटा गया। इस मौके पर समाजसेवी विक्रम कुमार गुप्त, विनय सिंह, रजनीश कुमार, सुमन सिंह, कंचन सिंह, अनुपमा सिंह, सुनीता सिंह, प्रियंका यादव, प्रीतिलता सहाय, वंदना सिंह, प्रशांत सिंह, शिवानंद दूबे, विकास वर्मा, आशुतोष तिवारी आदि मौजूद रहें। हिंदू समाज वाहिनी के संस्थापक अनिल निगम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हाथों में तिरंगा लेकर पूरे नगर में भ्रमण कर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।
जुलूस महात्मा गांधी तिराहे पर सभा में परिवर्तित हो गया। वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश की सेना इसी तरह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी। जुलूस में मुख्य रूप से मोहन चौरसिया, श्याम दत्त दुबे, अनिल गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनोज चौरसिया, अनिल निगम आदि लोग मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP