• ग्राम रोजगार सेवकों ने शहीद सैनिकों को किया सलाम

जौनपुर। ग्राम रोजगार सेवक संघ करंजाकला ब्लाक के पदाधिकारियों की बैठक ब्लाक अध्यक्ष बृजेश मौर्य की अध्यक्षता में रविवार को करंजाकला विकास खंड कार्यालय में हुई। उपस्थित जनों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 40 सैनिकों की शहादत पर दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना व्यक्त किया।

इसके बाद सिद्दिकपुर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन करके आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में तिरंगा लिए ग्राम रोजगार सेवकों ने कहा सैनिकों के परिवार वालों के साथ ग्राम रोजगार सेवक संघ हमेशा खड़ा रहेगा। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष बृजेश मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान के ऊपर चढ़ाई करने का इससे अच्छा मौका अब नहीं आयेगा। यही समय है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया जाए। हमारे सैनिकों पर पत्थर बाजी करने वालों को चिंहित करके उनके यहां शरण लेने वाले आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू करके उनका खात्मा होना चाहिए।
इस मौके पर डा. कृष्णदत्त मौर्य पप्पू, अभिषेक सिंह, दीपमाला, इंदिरा देवी, अंगद कुमार, आशिक, मोहम्मद साजिद, राधे, रामपाल, विकास कुमार, अरुण यादव, मदनलाल, चन्दन सरोज, विद्यायादव, पूनम यादव, धर्मेन्द्र कुमार, चन्द्रभवन, श्रीप्रकाश यादव अन्य मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP