जौनपुर। जनपद के सिरकोनी ब्लाक अन्तर्गत अहमदपुर ग्रामसभा के चकबंदी लेखपाल जगन्नाथ गौतम इस समय काफी सुर्खियों में बने हुये हैं, क्योंकि आरोप है कि छोटे काश्तकारों से उनका जेब गरम न होने पर 35 लोगों के आवेदन पत्र को आज तक विभाग को सुपुर्द ही नहीं किये हैं।
इसके चलते गांव के छोटे काश्तकारों में रोष व्याप्त है। लोगों के अनुसार उक्त गांव के सभी छोटे किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जहां फार्म नहीं फिलप किया गया, वहीं जिन काश्तकारों का फार्म लिया गया, उन्हें आज तक सम्बन्धित विभाग में जमा ही नहीं किया गया।

किसानों द्वारा पूछे जाने पर लेखपाल का कहना है कि फार्म अभी जमा ही नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री कोष में पैसा खत्म हो चुका है। इतना ही नहीं, कभी-कभी तो यह सूचना फैलायी जाती है कि जिसके पास 2 हेक्टेयर से ऊपर जमीन है, उन्हीं को इस योजना का लाभ मिलना है। इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी सदर से भी की जा चुकी है परंतु किसानों को इससे कोई लाभ नहीं हो रहा है। ऐसे में किसान परेशान हैं जो किसी बड़े आंदोलन की स्थिति बना रहे हैं।
बता दें कि जिन किसानों का आवेदन पत्र विभाग तक नहीं पहुंचाया गया है, वह रामाश्रय यादव पुत्र हजारी यादव, अनिरूद्ध यादव पुत्र श्री यादव, राजकुमार यादव पुत्र काशीनाथ यादव, अमरीश यादव पुत्र काशीराम यादव, विजय मौर्या पुत्र सुरेश मौर्या, गणेश मौर्या पुत्र मदन मौर्या, हरिहर पुत्र धनेश्वर, मोती मौर्या पुत्र रामनरेश मौर्या, नीरज यादव पुत्र स्व. सियाराम यादव, रामकिशुन यादव पुत्र स्व. राम राज यादव, ओमकार यादव पुत्र राम निहोर यादव, राम सिंगार पुत्र स्व. जयदेव शुक्ला, रामबाबू पुत्र स्व. जयदेव शुक्ला, दल सिंगार शुक्ला पुत्र स्व. जयदेव शुक्ला, राजदेव मौर्य पुत्र स्व.परसोत्तम मौर्या हैं।





DOWNLOAD APP