जौनपुर। किसानों, मजदूरों एवं गरीबों की समस्याओं को लेकर गुरूवार को कचहरी परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने प्रदर्शन कर धरना दिया। किसानों ने नौ सूत्रीय मांग पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा।

जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि गेहूं का क्रय मूल्य 2100 रूपये प्रति कुंतल होना चाहिए। उन्होंने स्वामीनाथन की रिपोर्ट शीघ्र लागू किये जाने, लघु एवं सीमांत किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त में दिए जाने, किसानों को न्यूनतम मासिक मानदेय दिये जाने, बिजली का बढ़ा हुआ मूल्य वापस लिये जाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लेखपालों द्वारा किसानों से की जा रही अवैध वसूली बंद करने, थाना मीरगंज के अंतर्गत ग्राम सिमरी भोगीपुर की निवासी किरण तिवारी के साथ दबंगों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के मामले की जांच कराएं जाने की मांग किया।
संचालन किसान यूनियन के महामंत्री धर्मराज पटेल ने किया। इस मौके पर सीताराम , राजबली, इंद्रावती, दुर्गावती, लीलावती, सीता, शांति, बाबूराम, खलील, शैलेश, समर, संतोष सिंह, कलावती, रमेश, मीना, आदि मौजूद रहें।





DOWNLOAD APP