सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लखेसर में बुधवार को बाल-विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों में विभिन्न प्रकार प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शनी में लगाया। प्रदर्शनी का उद्घाटन खंड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

आईसीटी के जिला समंवयक सुरेश पांडेय ने प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा पेश किए गए क्रियाशील एवं अक्रियाशील मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि अब परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी विज्ञान के साथ चलना सीख गए हैं। उन्होंने बेहतर मॉडल बनाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने अभिभावकों से बच्चों को प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने का अपील किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र तिवारी ने किया। इस मौके पर संकुल प्रभारी सीमा उपाध्याय, प्रधान निशा तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, रमेश यादव, शिवम सिंह, अरविन्द यादव, हीरालाल यादव, सूर्यलाल, चंद्र प्रकाश, सखाराम आदि उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP