जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में मतदाता जागरुकता हेतु जनपद स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचन साक्षरता क्लब, चुनावी पाठशाला, मतदाता जागरुकता फोरम के क्रियाकलापों एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 से सम्बन्धित गतिविधियों की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर विशेष विशेष रूप से उन्होंने इण्टरमीडिएट व डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य/प्राचार्यों से कहा कि एनवीएसपी पोर्टल के बारे में लोगों को जागरूक करें।

नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) पर सभी लोग अपना नाम चेक कर लें कि मतदाता सूची में उनका नाम है या नहीं। जिनकी आयु पूर्ण हो चुकी है या किन्हीं कारणवश मतदाता सूची में उनका नाम छूट गया है तो वह भी एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर वोटर बनने हेतु फार्म 6 भरकर आवेदन कर सकते हैं तथा 23 एवं 24 फरवरी को समस्त मतदेय स्थलों पर मतदाता पंजीकरण हेतु कैम्प लगाया जायेगा। कैम्पों में उपस्थित होकर मतदाता सूची में अपना नाम, क्रमांक की जांच कर सकते हैं तथा फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन भी कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सभी तहसील मुख्यालय एवं कलेक्टेªट सभाकक्ष के बाहर बाक्श की व्यवस्था की गयी है जिसमें भी वोटर बनने हेतु फार्म 6 भरकर डाल सकते हैं। फार्म 6 निर्वाचन कार्यालय एवं एनवीएसपी पोर्टल से आंनलाइन डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन सम्बन्धी कोई भी जानकारी टोल फ्री नम्बर 1950 पर काल करके प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर मंगलेश दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, स्वीप कोआर्डिनेटर मोहम्मद मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP