जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा ऋषिकुल अकादमी इंटरमीडिएट कॉलेज, धरनीधरपुर में अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में 550 बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय नैतिकता दिवस पर शपथ दिलाई गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सत्य व अहिंसा की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
नाटक का मंचन पंकज सिन्हा व शैली गगन द्वारा आयोजित किया गया। इसके उपरांत जोन डायरेक्टर मैनेजमेंट अलोक सेठ ने सभी को शपथ दिलाया। उन्होंने उपस्थित बच्चों व जेसीआई के सदस्यों से कहा कि कार्य ऐसा करें जिससे देश के सम्मान में वृद्धि हो।
जेसीआई अध्यक्ष ने नाटक की भूरी-भूरी प्रसंशा किया। कहा कि वाकई आज समाज में स्वस्थ व नैतिक वातावरण बनाने की अत्यंत आवश्यकता है। इसके लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। सचिव गौरव सेठ ने कहा कि हमें हर प्रकार के धोकेबाजी, असत्य व चोरी के प्रलोभनों से हमेशा दूर रहना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवाल ने कहा कि हमें समाज में सर्वोच्च श्रेणी की ईमानदारी को बनाये रखना चाहिए। जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर पर कोषाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, धर्मेंद्र सेठ, नीरज श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, हफ़ीज़ शाह, प्रशांत द्विवेदी, दिलीप जायसवाल, संदीप सेठी, जीतेन्द्र सेठ, आकाश केसरवानी, दिलीप सिंह, मनीष तिवारी, जेसीरेट चेयरपर्सन वंदना गुप्ता, जूही वर्मा, पूनम जायसवाल, आकांक्षा द्विवेदी, जेजे चेयरमैन श्रेयांश जायसवाल, ऋषिका जायसवाल, प्रबंधक ऋषिकेश दुबे ​सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम निदेशक पंकज सिन्हा ने किया। कार्यक्रम उपरांत बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजय नाथ जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।







DOWNLOAD APP