जौनपुर/प्रयागराज। प्रतिस्पर्धा से बच्चों में रुचि उत्पन्न होती है जिससे सफलता की मंजिल आसानी से तय की जा सकती है। यह बातें बीबीके फाउंडेशन के बैनर तले क्वीन एंड किंग ऑफ संगम नगरी के ऑडिशन में मिस यूपी क्वीन 2018 तनुप्रिया सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही।

उक्त कार्यक्रम में काफी बच्चों ने प्रतिभाग किया। उन्हें जज के सामने कैटवॉक और सवाल जवाब से परखने का मौका दिया गया। निर्देशक प्रिया सिंह ने कहा कि बच्चों में ऐसी प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करनी चाहिए ताकि वे एक दूसरे को पीछे करने के लिए मेहनत करने को मजबूर हो जाए।
जज मिस्टर स्टाइल एशिया मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में बच्चों को सफल होना है तो ऐसा आयोजन किया जाना चाहिए। जिसमें शिवांगी उपाध्याय, प्रभा मौर्या, अवनी सिंह, प्रगति गोस्वामी, अर्पिता सिंह, जानवी कौशल, अर्पना सिंह, उन्नती वैश्य, विराट सिंह, परी सिंह आदि ने शामिल होकर अपने को गौरवांवित महसूस कर बीबीके फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजक अमित गिरी ने आभार प्रकट किया।




DOWNLOAD APP