जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन व जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे स्वीप अभियान के अन्तर्गत सभी मतदेय स्थल व विद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया जहां पर चुनावी पाठशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों को निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य, मतदान की प्रक्रिया व महत्व के बारे में बताया जायेगा।
सभी विकास खण्ड व मतदेय स्थलों पर चुनावी पाठशाला आयोजित करने हेतु विकास भवन में स्थित मुख्य विकास अधिकारी के सभागार में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर मंगलेश दुबे, जिला नोडल अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज बसन्त शुक्ला, बदलापुर नरेन्द्रदेव मिश्र, सुइथाकला राज नारायण पाठक, खुटहन अरूण यादव, शाहगंज राजीव यादव, जलालपुर शशिकान्त श्रीवास्तव, मड़ियाहू मनोज यादव, सुजानगंज रमा पाण्डेय, मछलीशहर शैलपति यादव, सिरकोनी जय कुमार यादव, बक्शा सत्य प्रकाश सिंह, डोभी यशवन्त सिंह, सिकरारा राजीव यादव, बरसठी जवाहर लाल यादव, मुंगराबादशाहपुर सुरेन्द्र सिंह पटेल, रामनगर पंकज कुमार, केराकत राजेश यादव, रामपुर मंगरू राम, मुफ्तीगंज संजय यादव, घर्मापुर सुधा वर्मा, करंजाकला सुनील कुमार, महबूब अली  सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP