जौनपुर। बिरला गोल्ड सीमेण्ट लिमिटेड द्वारा बुधवार को केराकत कस्बे में राज मिस्त्रियों के साथ बैठक हुआ जहां भवन निर्माण से जुड़े सभी लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कम्पनी के मैनेजर संदीप श्रीवास्तव ने सीमेण्ट उद्योग में विकास और बाजार के बारे में जानकारी दिया। साथ ही बताया कि बिरला गोल्ड मैजेस्टिक एवं बिरला गोल्ड क्लासिक उत्कृष्ट उत्पाद है।
इसी क्रम में कम्पनी के इंजीनियर आजाद सिंह यादव ने मिश्रित सीमेण्ट और कंक्रीट में उसके फायदे के बारे में जानकारी दिया। साथ ही बताया कि बिरला गोल्ड सीमेण्ट 8 अलग उच्च गुणवत्ताओं के साथ बाजार में एक बेहतर सीमेण्ट है।
इस दौरान सेल्स प्रमोटर रविन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सीमेण्ट तैयार मिश्रित कंक्रीट टाइल और खनन उत्पादों से एक विस्तृत श्रृंखलता के साथ सीमेण्ट संयंत्रों में से एक है। इस दौरान राजमिस्त्रियों सहित भवन निर्माण कार्य से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बेचन राम यादव, जोगिन्दर, चन्द्रिका प्रसाद, सुबाष यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP