जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक पारसनाथ यादव शनिवार को राजाराम दूबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं सेवाश्रम इण्टर कालेज सुरियावां के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस शिक्षा मंदिर में मैंने शिक्षा हासिल किया, आज उसी शिक्षा मंदिर में पुराने छात्र-छात्राओं के स्वागत एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना बचपन की याद दिला दिया। इसके लिये विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षा से दो परिवार ही नहीं, बल्कि देश व प्रदेश की तरक्की व प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। अच्छी शिक्षा आपके संस्कार व व्यवहार में श्रंृगार के रूप में जुड़ता है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जब-जब सत्ता में रही, तब-तब शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी आयाम स्थापित हुआ है। बिना किसी भेदभाव के छात्र-छात्राओं को लैपटाप, कन्याधन, बेरोजगारी भत्ता आदि देकर एक अच्छे समाज की निर्माण के लिये समाजवादी सरकार ने हरसंभव प्रयास किया है।
इसके पहले विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि श्री यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।






DOWNLOAD APP