सुजानगंज, जौनपुर। रघुवीर महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला में आयोजित सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री गौरीशंकर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि मानव को सकारात्मक सोच ही अपने लक्ष्य के लिए आगे बढ़ाती है।
विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयं सेवकों को संदेश देते हुए बताया कि सकारात्मक सोच ही मानव को अपने लक्ष्य के लिए प्रेरित करती है। एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल लक्ष्य या उद्देश्यों को स्वयं सेवक एवं सेविकाओं को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवानन्द चतुर्वेदी ने की। संचालन कार्यक्रम अधिकारी संजू शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर मो. गफ्फार, जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP