जौनपुर। आतंकी हमले के विरोध में जौनपुरवासियों का आक्रोश निरन्तर बढ़ रहा है। इसको लेकर कहीं पुतला फूंका जा रहा है तो कहीं कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जा रहा है।
संकल्प फाउण्डेशन ने कलेक्ट्रेट से रैली निकालकर आंतकवाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के साथ भारत माता की जय, वन्देमातरम आदि के नारे लगाये। रैली जेसीज चौराहे पहुंचकर समाप्त हो गयी जहां आंतकवाद का पुतला फूंका गया। तत्पश्चात शोकसभा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर संस्थापक राजेश मौर्य, विनीत सिंह, विकास मौर्य, शुभम मौर्य, राम बाबू अग्रहरि, विरेन्द्र सहगल, चन्द्रभूषण, मनोज कुमार, आशीष कुमार, शिव कुमार यादव, एलाल, साहब वरूण मौर्या आदि रहे। इस दौरान संकल्प फाउण्डेशन ने निर्णय लिया कि शहीद जवानों की याद में एक-एक पेड़ लगाया जायेगा।
सामाजिक संस्था यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था की बैठक रूहट्टा स्थित प्रधान कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डा. मोहम्मद शमीम अहमद व संचालन महामंत्री श्यामल कान्त एडवोकेट ने किया। इस मौके पर संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक ने जम्मू में हुये आतंकी हमले के लिये पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत की निंदा किया। साथ ही अन्य वक्ताओं ने इस हरकत की भर्त्सना करते हुये सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग किया। इस अवसर पर आनन्द मोहन श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, सरोज श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, संतोष लाल, प्रशांत पंकज, मनीष श्रीवास्तव, मनीष सेठ, श्याम रतन श्रीवास्तव, एसपी लाल, दीपक श्रीवास्तव, विरेन्द्र यादव, शिवभान मौर्य, कुशाग्र सोनू, मदन पाण्डेय, डा. एके सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव, राहुल निषाद, विक्की पाण्डेय, अम्बर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी ने अपनी एक माह की पेंशन शहीद जवानों के परिवार को देने की घोषणा किया। इसके साथ ही कहा कि देश के सभी जनप्रतिनिधियों को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता के लिये आगे आना चाहिये। वहीं यह भी कहा कि भारत को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को देश में नहीं आने देना चाहिये, क्योंकि वह पाकिस्तान को प्राथमिकता देता है।
नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार बक्शा ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख सजल सिंह व खण्ड विकास अधिकारी राम सुन्दर भारती के संयुक्त नेतृत्व में ब्लाक कर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुये सभी लोग बक्शा बाजार पहुंचे। यहां सभी ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रभारी एडीओ रामकृष्ण यादव, सुधाकर सिंह, विनोद सिंह, महेश तिवारी, केशरी प्रसाद, रवि कुमार, सुनील यादव, नागेन्द्र सिंह, लाल बहादुर, बबलू चौहान, शिव श्याम सिंह, लाल साहब सिंह, मानिक चन्द्र दूबे, देवराज पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
खेतासराय संवाददाता के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष हरिराम बिन्द के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में हुये आतंकी हमले में शहीद भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दिया। साथ ही पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस दौरान लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना किया। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी (काशी प्रान्त) नरसिंह बहादुर सिंह के अलावा कार्याध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष रमेश मिश्र, देवी सेवक, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष चन्द प्रकाश तिवारी, महेन्द्र चौहान, प्रमोद, विनोद, मिठाई लाल, राजेश कुमार, राष्ट्रीय महिला परिषद की तहसील उपाध्यक्ष सुनीता चौहान, राष्ट्रीय ओजस्वी परिषद की उर्मिला चौहान, इन्दू विश्वकर्मा सहित तमाम पदाधिकारीव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुइथाकला संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के समोधपुर में कैंडिल मार्च निकालकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही पाकिस्तान का पुतला दहन करके रोष प्रकट किया। क्षेत्र के भेला, बसौली, समोधपुर सहित अन्य गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आतंकवाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया। साथ ही भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। श्रद्धांजलि यात्रा के समापन पर समोधपुर बाजार में शोकसभा करके शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर ऋषभ सिंह, सन्दीप सोनी, श्याम सुन्दर सिंह, कुलदीप सोनी, नीतू गुप्ता, प्रदीप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP