जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र में घनश्यामपुर के उत्तर बदलापुर-शाहगंज राजमार्ग पर कुसहा मोड़ के पास शुक्रवार की दोपहर एक स्कूली वैन तथा इंडिगो कार के बीच आमने सामने हुई भिड़ंत में वैन सवार आठ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रथम उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो छात्रों सहित चार लोगों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान डाक्टरों ने नौ वर्षीय छात्र अंश गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।

समरत्थी राजाराम दिव्यांग बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा की स्कूली वैन स्कूल के 15 छात्रों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी। वैन जैसे ही विद्यालय परिसर से सड़क पर पहुंची कि शाहगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इंडिगो कार से जोरदार भिड़ंत हो गयी। घटना में बच्चों की चीख पुकार सुनते ही सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये। लोगों ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। जिसमें कक्षा चार के 9 वर्षीय छात्र अंश गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी रामनगर थाना खुटहन की मौके पर ही मौत हो गयी।
अन्य घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय दीपक पुत्र पंकज निवासी रामनगर, 13 वर्षीया शिवांगी पुत्री जितेंद्र तिवारी निवासी कम्मरपुर तथा कार में सवार 26 वर्षीय प्रिंस जायसवाल निवासी आजमगढ़, मारुति वैन में सवार शिक्षक 25 वर्षीय मनोज पाल निवासी बड़ेरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में सात वर्षीय आदर्श पुत्र ओम प्रकाश निवासी रामनगर, दस वर्षीय महेश्वर सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी कम्मरपुर, 12 वर्षीया श्रेया, आठ वर्षीया सृष्टि पुत्री जितेंद्र तिवारी तथा सात वर्षीय आरुषि पुत्री रामकृष्ण निवासी कम्मरपुर का उपचार सीएचसी में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बदलापुर, सिंगरामऊ, बक्शा, खुटहन की पुलिस पहुंच गई।




DOWNLOAD APP