• जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का हुआ स्वागत
चित्रकूट। जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण अनुसूचित जनजाति विभाग के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के पधारने पर कुलपति प्रो. योगेश चंद्र दुबे, कुलाधिपति के निजी सचिव जय मिश्र, कुलसचिव प्रो. जीपी दूबे ने माला पहनाकर स्वागत किया।

उन्होंने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों ललित कला, बीएड विभाग, बीएड विशेष एचआई वीआई, केंद्रीय पुस्तकालय, चिकित्सा विज्ञान विभाग, भोजनालय, बेकरी, डे केयर सेंटर, बालक, बालिका छात्रावास आदि का अवलोकन किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जगदगुरु रामभद्राचार्य की ऐतिहासिक धरोहर यह विश्वविद्यालय हैं। साक्षात समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है। आज यहां से पढ़े हुए छात्र देश भर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो बहुत गर्व की बात है। बहुत ही समाज के कार्य देखने के बाद नहीं लगता है कि यहां पर पढ़ने वाले छात्र दिव्यांग हैं, मैं अभिभूत हो गया।
उन्होंने कहा​ कि यह विश्वविद्यालय जगदगुरु जी के कथाओं से मिले हुए धनराशि से चल रहा है। समाज कल्याण विभाग की तरफ से जो भी सहयोग होगा अवश्य करेंगे। मैं यहां के आचार्यगणों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ कि आप सब मिलकर समाजसेवा का एतिहासिक कार्य कर रहे हैं। यहां पर दिव्यांगों की क्षमता अद्भुत है। इस अवसर पर जय मिश्र, लेखाधिकारी एनबी गोयल, डा. मनोज पांडेय, डा. गोपाल मिश्र, डा. सचिंद्र उपाध्याय, एसपी मिश्र आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP