• वरिष्ठ कवि कृष्णकांत एकलव्य की 79वीं जयंती मनायी गयी

जौनपुर। साहित्य व्यंग्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर कृष्णकांत एकलव्य की 79वीं जयंती एकलव्य फाउण्डेशन के बैनर तले मनायी गयी। नगर के रूहट्टा स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित यह कार्यक्रम ‘एक शाम अमर शहीदों के नाम’ रहा। तीन सोपान में सम्पन्न हुये कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंत योगी देवनाथ ने किया जहां प्रथम चरण में पत्रिका व्यंग्य तरंग ‘व्यक्तित्व विशेषांक’ का लोकार्पण हुआ।

मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक सिंह ने कहा कि एकलव्य जी की रचना धार्मिता अतुलनीय हैं। वह अपनी कृतियों से अजर-अमर हो गये हैं। वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह, एकलव्य फाउण्डेशन के अध्यक्ष व कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, डा. पीसी विश्वकर्मा सहित अन्य ने एकलव्य जी को श्रद्धांजलि दिया। द्वितीय सोपान में डा. इन्द्रसेन श्रीवास्तव, कवियत्री गीता श्रीवास्तव, छात्र नेता ऋतुराज श्रीवास्तव, जूरी जज दिलीप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामलकांत श्रीवास्तव को एकलव्य रत्न से सम्मानित किया गया।
अतिथियों का स्वागत पत्रिका के सम्पादक सरोज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आरएन सिंह व सरोज श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। तृतीय सोपान में कवि सम्मेलन/मुशायरा हुआ जहां मुनीन्द्र नाथ श्रीवास्तव, अखिलेश द्विवेदी, जनार्दन प्रसाद अस्थाना, अंसार जौनपुरी, डा. पीसी विश्वकर्मा ‘प्रेम जौनपुरी’ अखिल आनन्द, गिरीश कुमार गिरीश, डा. सुरेश, गीता श्रीवास्तव, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, विभा तिवारी, कम्बख्त जौनपुरी, डा. प्रमोद वाचस्पति, आशुतोष आशु, अमृत प्रकाश, असीम मछलीशहर, मोनिस जौनपुरी सहित अन्य कवियों/शायरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
अध्यक्षता डा. पीसी विश्वकर्मा व संचालन गिरीश कुमार गिरीश ने किया। इस अवसर पर आनन्द मोहन श्रीवास्तव, बाबाधर्मपुत्र अशोक, जय आनन्द, सिपिन रघुवंशी, श्याम रतन श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, दीपक श्रीवास्तव, रूद्र प्रताप सिंह, इन्द्रजीत मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सरोज श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP