जौनपुर। एसपी के रूप में आशीष तिवारी के कार्यभार ग्रहण करते ही कई गंभीर वारदातें उनके सामने पहाड़ के रूप में खड़ी हो गई है। इन घटनाओं का वर्कआउट ही उनकी छवि तय करेगा।
बक्शा थाना क्षेत्र में कुल्हना मऊ से सोमवार की दोपहर गायब बबलु नोना के पुत्र दीपक पांच साल के मासूम का अपहरण कर बदमाशों ने हत्या कर दी। मंगलवार को साड़ी में लपेटकर बोरे में भरकर उसका शव सरसो के एक खेत में फेंक दिया। शव बरामद होने के बाद पुलिस बेचैन हो गई है।
जबकि सोमवार को सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया था। ठीक इसी तरह सरायख्याजा थाना क्षेत्र में रविवार को बदमाशों ने सिद्विकपुर से एक मासूम का अपहरण कर लिया। पुलिस केस दर्ज होने के बाद भी कुछ नहीं कर पाई। लड़के के पिता ने दो लाख की फिरौती देकर बदमाशों के चंगुल से अपने पुत्र को मुक्त कराया।
वैसे इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं है। लेकिन प्रश्न यह है कि मासूम के पिता का पुलिस पर विश्वास नहीं रहा इसलिए उसने फिरौती देकर पुत्र को हासिल करना उचित समझा।





DOWNLOAD APP