• दलालों व बिचौलियों का बोलबाला
  • अपर मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर जांच कराए जाने की मांग

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय मड़ियाहूं तहसील इन दिनों भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। आम आदमी किसी भी कार्य हेतु अपने काम को लेकर तहसील में जाता है तो वहां पर बिचौलियों व दलालों का शिकार बन जाता है इन दलालों के चक्कर में उसे अपने छोटे मोटे कामों को लेकर हजारों रुपए गवाने पड़ जाते हैं।
तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शनिवार को समाजसेवी राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपर मंडलायुक्त द्वारा किये जा रहे तहसील निरीक्षण के दौरान ज्ञापन देकर कहा यदि किसी किसान को अपनी जमीन की पैमाइश करानी होती है तो लेखपाल व कानूनगो द्वारा उससे पैसे की मांग किया जाता है।
इसी तरह गरीब लोग जब विधवा, वृद्धा या विकलांग पेंशन हेतु आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करते हैं तो लेखपालों द्वारा उनसे पैसे की मांग करके ही रिपोर्ट लगाई जा रही है। साथ ही ज्ञापन में शौचालय निर्माण में धांधली व आयुष्मान भारत योजना में गरीबों का नाम न होना तथा कृषि हेतु अपात्र व्यक्तियों को पट्टा दिये जाने की भी शिकायत की गई है।
इस मौके पर अभिषेक गुप्ता, शिवदत्त पांडेय, देवनाथ पाल, अशोक दुबे, प्रभात सिंह, जगन्नाथ प्रसाद आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP