जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन शहर स्थित कोतवाली चौराहे पर किया गया। उक्त कार्यक्रम में शहीदों को दीपांजली देकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में नाटक व मुशायरा व कविताओं के माध्यम से शहीदों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट किया गया। सलमान ग्रुप ने नाटक प्रस्तुत किया। शायर रामीस जौनपुरी, डा. प्रमोद वाचस्पति व अंसार जौनपुरी ने अपनी कविता रचना पढ़ते हुए शहीदों को याद किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि आज हम व्यापारीगण व आम आदमी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी घटना में शहीद हुए अमर जवानों को नमन कर रहा है। आज इस गम के माहौल में भी हमारे हौसले कम नहीं हुए हैं। हमारे देश की सरकार व सेना इस घटना का बदला जरूर लेगी। ऐसा विश्वास प्रत्येक हिन्दुस्तानी को है।
मौलाना वसिम शेरवानी ने कहा कि हिन्दुस्तान एक परिवार है और इस मुल्क में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति पहले हिन्दुस्तानी है। हम सभी मिलकर यह ऐलान करते हैं कि देश को जब भी फौजियों की आवश्यकता पड़ेगी तो जौनपुर का प्रत्येक नौजवान देश की सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर दुश्मनों को जवाब देने का काम करेगा। पुलवामा जैसी घटना घोर अमानवीय घटना है। इसकी जितनी निन्दा की जाय कम है।
प्रमुख धर्माचार्य पं. अवधेश चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू व जिला महामंत्री अशोक साहू ने कहा कि व्यापार मण्डल शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देगा। कार्यक्रम संयोजक अखिलेश जायसवाल व नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू व जिला कोषाध्यक्ष अवधेष श्रीवास्तव ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रेम नारायण जायसवाल, कमालुद्दीन अंसारी, अंजुम सिद्दीकी, अमर बहादुर सेठ, राजू जायसवाल, अंसार इदरिशी, माज राईन, विनोद साहू, रहीम समानी, चंगेज खान, कलीम भदेठी, जितेन्द्र प्रधान, इरफान मंसूरी, शहनवाज, विकास यादव, कृष्ण कुमार यादव, पवन जासयवाल, रूस्तम अली आदि उपस्थित रहे। संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया।




DOWNLOAD APP