जौनपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश ने शुक्रवार को दोपहर महराजगंज विकास खंड के चार प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें नौ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्राथमिक विद्यालय कठार पहुंचे जहां शिक्षामित्र नीतू सिंह तथा पूनम सिंह अनुपस्थित मिलीं।  प्राथमिक विद्यालय डोमपुर में शिक्षक इस्तियाक अहमद , प्राथमिक विद्यालय सीड़ में प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र मिश्र, सहायक अध्यापक शनि कुमार,  राजेश कुमार , सहायक अध्यापिका बीना द्विवेदी अनुपस्थित थीं।
प्राथमिक विद्यालय लोकापुर में सहायक अध्यापिका रेखा यादव द्वारा रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाया गया था परन्तु वह विद्यालय से अनुपस्थित थीं। सहायक अध्यापिका सिमी सिंह के नाम के सामने आकस्मिक अवकाश  लिखा था किन्तु उनका प्रार्थना पत्र नहीं था।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संस्तुति सहित जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी महराजगंज को पत्र भेजा है।




DOWNLOAD APP