• पुतला फूंककर लोगों ने लगाये पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे

जौनपुर। देश के मस्तक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तीपुरा में गत दिवस हुये आतंकी हमले में शहीद जवानों को जहां तमाम संगठनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया जा रहा है, वहीं आतंकवादियों का आंका पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुये उनका पुतला दहन किया जा रहा है। बीते 14 फरवरी से शुरू विरोध प्रदर्शन रविवार तक निरन्तर जारी रहा।
नगर के टीडी कालेज के पुस्तक विक्रेताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर पुस्तक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राम दयाल द्विवेदी ने कहा कि इस घटना ने आज पूरे भारत के आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। यह पाकिस्तान की कायरतापूर्ण घटना है। पुस्तक विक्रेताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस अवसर पर राजेश सिंह, रामसिंह, सत्य नारायण उपाध्याय, अनुरूद्ध द्विवेदी, विपुल सिंह, अंशुमान सिंह, रामकुमार द्विवेदी, रविन्द्र द्विवेदी, शैलेश यादव, अमित श्रीवास्तव, नीरज मौर्या, सत्य नारायण राय, आनन्द सिंह, अमित सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सामाजिक संस्था जेसीआई चेतना ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सके पहले कोतवाली चौराहे पर सभी महिलाएं एकत्रित हुईं जहां से निकलकर नगर पालिका होते हुये सभी पुनः कोतवाली पहुंचीं। संस्थाध्यक्ष कल्पना केसरवानी के नेतृत्व में निकाली गयी कैंडिल मार्च में मेघना रस्तोगी, चारू शर्मा, नीतू गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी आदि शामिल रहीं।
राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजूकेशन द्वारा सद्भावना पुल से जेसीज चौराहे तक कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौरान सभी ने पाकिस्तान एवं आतंकवाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुये शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार, डा. रसिकेश, डा. सुशील सिंह, रजनीश शुक्ल, रजनीश मिश्र, प्रतीक श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार भारतीय नागरिक स्वयं सुरक्षा द्वारा जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। चौकियां धाम स्थित तालाब के किनारे आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कुमार सतीश, सूरज मौर्य, सूरज कन्नौजिया, रोशन मौर्य, सुशील मधुकर, अश्वनी यादव सहित तमाम राष्ट्र रक्षक उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय कस्बे में स्थित बुढ़वा बाबा मन्दिर निहारिका ब्यूटी सैलून के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जहां आतंकी हमले के शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया, वहीं इस हमले में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिये सरकार से मांग किया। इस अवसर पर मोहिता जायसवाल, रीतू अग्रहरि, उषा गुप्ता, नुपूर अग्रहरि, रेनू सेठ, रविकांत जायसवाल, ऋषिराज जायसवाल, मीना रानी जायसवाल, दुर्गा अग्रहरि, दुर्गा अग्रहरि, विश्वानी जायसवाल, दीपा सेठ, अमृता जायसवाल, शुभलक्ष्मी अग्रहरि, मोती देवी, नीलू अग्रहरि, प्रीति, निवेदिता जायसवाल, मुस्कान, सपना, वीर जायसवाल, नायरा, रक्षा सति तमाम लोग उपस्थित रहीं।
मीरगंज संवाददाता के अनुसार रामदेव महाविद्यालय सिरौली में कैंडिल मार्च निकाली गयी। प्राचार्य डा. अरूण यादव के नेतृत्व में निकाली गयी मार्च के दौरान उन्होंने भारत सरकार से मांग किया कि आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जाय कि यह हमेशा के लिये खत्म हो जाय। आतंकवादियों सहित उनके सरपरस्त को मोदी सरकार ऐसा सबक सिखाये कि वह हमारे देश की तरफ आंख उठाकर भी न देख सके। कालेज परिसर से निकली कैंडिल मार्च जरौना, करियाव, मीरगंज बाजार, मीरपुर तक गया जहां शिक्षकों, विद्यार्थियों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार छात्र नेता दीपेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया। साथ ही आतंकवाद व पाकिस्तान विरोधी जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी भी किया गया। इसके पहले सेमरातर, डगरियांव, मानिकपुर, भरसवा, डमरूआ सहित अन्य गांवों में भ्रमण करके विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सुभाष मौर्य प्रधान देवेन्द्र यादव, विकास यादव, अमन यादव, संजय बिन्द, योगेन्द्र यादव, अश्वनी मौर्य, विनोद बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
महराजगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोल्हुआ बाजार में आतंकवाद एवं पाकिस्तान के विरोध में रैली निकालकर ग्रामीणों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी लगाया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस अवसर पर सुभाष पाण्डेय, शीतला प्रसाद सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अनिल यादव, अभिषेक जायसवाल, सूर्य लाल उमर, विनीत सिंह, बृजेश सिंह, सागर उमर वैश्य, विजय उमर, अमित यादव, नासिर अली, नीरज कुमार, सोनू, मोनू सिंह, रमेश विश्वकर्मा, राजू, अशोक जायसवाल, राम अजोर चौरसिया, हरखाली गौतम आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
सुइथाकला संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के लोगों ने जहां आक्रोश व्यक्त किया, वहीं तमाम बाजार बन्द रहे। लोगों ने श्रद्धांजलि यात्रा, कैन्डिल मार्च के साथ पाकिस्तान का पुतला दहन करके आक्रोश जताया। भाजपा नेता राकेश वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने रैली निकालकर पाकिस्तान व उसके समर्थक आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुये पुतला फूंका।
इस अवसर पर सतीश सिंह, आदर्श सिंह, सुधाकर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, सचिन सिंह, सुरेन्द्र यादव, नरेन्द्र मौर्य, शुभम मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रामपाल प्रधान, शिवम सिंह, विपिन गौतम, राघवेन्द्र समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वहीं सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अजीत अग्रहरि, बृजेश, लालता, अमित, अमन, जितेन्द्र, प्रदीप आदि उपस्थित रहे। भगासा चौराहे से प्रधान मोनू सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि यात्रा निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। स्थानीय बलाक मुख्यालय पर शोकसभा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर विशाल, मोरध्वज, शिवेन्द्र, सत्यम, आशुतोष सिंह, डा. अमित अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP